नगर निकाय चुनाव को मजाक बनाकर रख दिया गया-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। नगर निकाय चुनाव अब होगा-तब होगा, होगा- नहीं होगा के ऊहापोह के बीच समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी बंदना कुमारी ने अंततः 2 दिसंबर को जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ कर दिया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने टीम के साथ लाखों जरूरतमंदों की सेवा की है। आगे भी करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने लगातार बिजली, पानी, सड़क, नाला, पेंशन, प्रमाण-पत्र समेत लूट- भ्रष्टाचार, पुलिस जुल्म, महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया है। वे स्वयं आवेदन लिखना, अधिकारियों से पीड़ित को लेकर मिलना, वार्ता करना जानती हैं। उन्हें किसी दूसरे के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अध्यक्ष पद उम्मीदवार बंदना ने मतदाताओं से अपील किया कि उनका चुनाव चिन्ह टमटम छाप पर बटन दबाकर मतदाता उन्हें भारी मतों से जीताकर ताजपुर के विकास का रास्ता प्रशस्त करें। वे निश्चित हीं उसपर खड़ा उतरेगी।
194 total views, 1 views today