प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा लापरवाहियों के कारण शहर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। लाख प्रयासों के बावजूद स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है।
ऐसे में मिडिया (Media) द्वारा उक्त मामले को उजागर करने के बाद नप अपनी खामियों को दूर करने के बजाय मीडिया कर्मियों की आवाज को तालाबंदी करने की फिराक में है। इससे न तो शहरवासीयों का और न हीं नप का भला होनेवाला है। नप की हाल के कारस्तानी से क्षुब्ध गणमान्यों ने तीखी प्रतिक्रिया वयक्त की है।
भाजपा नेता देवी दास ने कहा कि नगर परिषद फुसरो अपनी नाकामी को छिपाने के लिए लगातार मीडिया को डराने और धमकाने का कार्य कर रहा है। जो कि काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान नप अध्यक्ष के कार्यकाल में विकास की गति काफी धीमी रही। जनता को जवाब देने के बजाय पत्रकारों को डराने और धमकाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फुसरो में सुबह और शाम को सड़कों पर भैंस के कारण कई लोगों की दुर्घटना हुई है। इस बात की जानकारी नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन को भी दी गयी पर इसका अभी तक कोई निराकरण नहीं निकाला गया।
झामुमो नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि फुसरो नगर परिषद में विकास की गति काफी धीमी है। वहां के स्थानीय रहिवासियों के साथ मिलकर योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से पत्रकार और नगर परिषद के बीच में जो विवाद चल रहा है उसे समझने की जरूरत है। यदि किसी खबर से आपत्ति है तो मिलकर बात करने की जरूरत है। नगर परिषद विकास पर ध्यान दें, टीका टिप्पणी पर नहीं।
सीटू सचिव राज्य सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि नगर परिषद फुसरो के द्वारा स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नाले जाम होने की वजह से नाला का पानी सड़क पर बहने लगा है। नाला का पानी देख लोगों को गर्मी के दिनों में बरसात का नजारा याद आ गया।
स्थानीय दर्जनभर रहिवासियों ने कहा कि आम जनता पूरी तरह परेशान है। सड़क पर कचरा का अम्बार पड़ा रहता है,पर देखने वाला कोई नहीं है। कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कही भी साफ सफाई का कार्य नहीं करवा रही है।
नगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मचारी है, पर वार्ड पार्षद के चहेते लोगों के घर के आस पास की सफाई की जाती है। कहा कि मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दे। मीडिया समाज का आईना है।नगर परिषद मीडिया को धमकाना बंद करें। पक्षपात रवैया से काम करना बंद करें।
254 total views, 1 views today