प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो में नगर प्रशासक द्वारा 6 नवंबर को नगर परिषद क्षेत्र के सभी डेकोरेटर टेंट हाउस संचालको के साथ बैठक की। बैठक में सभी टेंट हाउस संचालको को दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर कई निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर परिषद प्रशासक द्वारा सभी डेकोरेटर को निर्देश देते हुए कहा गया कि फुसरो नगर परिषद में जहां-जहां पेवर ब्लॉक लगाया है, उसे टेंट लगाने के क्रम में ना उखाड़े। अगर इस तरह का कृत्य करते हैं तो उन्हें लिखित नगर परिषद से परमिशन लेना होगा। जो टेंट वाले इस कार्य को करेंगे अपने पूर्ण विवरण मोबाइल नंबर अंकित कर नप को देंगे। संचालको को नगर परिषद से आदेश लेने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रशासक द्वारा नगर क्षेत्र में 10 बजे रात के बाद फुल वॉल्यूम में साउंड सिस्टम नहीं बजाने हेतु भी निर्देश दिया गया। कहा गया कि इस प्रकार करते हुए कोई पाए जाते हैं तो उनपर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर प्रबंधक, नपकर्मी राजीव रंजन कुमार सहित डेकोरेटर संतोष कुमार महतो, पिंटू कुमार नायक, सत्येंद्र शर्मा, शुभम कुमार, मुखदेव महतो, उमा शंकर, राजेंद्र गिरी, कमलेश गिरी, मनोज रजक आदि उपस्थित थे।
142 total views, 2 views today