प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के जरंगडीह स्थित एनसीओईए कार्यालय में 30 मई को सीटू का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया।
स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू बोकारो जिला सहायक सचिव कॉमरेड कमलेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य उपाध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर ने यूनियन का झंडा फहरा कर किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कॉ ठाकुर ने कहा कि पूंजीवाद का हमला मजदूर वर्ग पर पुराने समय से होता आया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर वस्तु का निर्माण मजदूर करते हैं, लेकिन चंद पूंजीपति उस पर मालिकाना हक़ जताते रहे हैं और वो शासक वर्ग के साथ मिलकर मजदूरों का शोषण करते हैं।
उनसे निजात दिलाने के लिए वर्ष 1970 मे सीटू की स्थापना की गयी थी। तब से सीटू लगातार प्रयास कर काफी हद तक इसपर रोक लगाने में सफल रहा है।
बोकारो जिला कार्यकारी अध्यक्ष कॉ भागीरथ शर्मा ने कहा कि वर्ष 1991 से उदारीकरण की नीति ने मजदूरों की कार्य क्षमता पर एक अलग तरह से हमला किया है। इसलिए मजदूरों को राजनैतिक रूप से ज्यादा सजग रहना पड़ेगा। जिला सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि जिस समय केंद्र में वामदलों की समर्थन वाली सरकार थी,सीटू ने कई हजार निलम्बित मजदूरों को वापस काम पर रखवाया।
आयोजित सभा को राज्य सचिव कॉ विजय कुमार भोई ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी कॉरपोरेट कंपनी सरकार के साथ मिलकर मजदूरों को मिले अधिकारों को खत्म करने में लगी हुई है। ऐसे मे सिर्फ सीटू ही मजदूरों की लड़ाई को ईमानदारी से लड़ती है। इसलिए सीटू को मजबूत करने की आवश्यकता है।
सभा को कॉ निजाम अंसारी, कॉ अख्तर खान, कॉ गोवर्धन रविदास, कॉ चंद्रशेखर महतो, कॉ नबी हुसैन, कॉ केशो मंडल आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर कॉ शिव शंकर तांती, कॉ सुरेश यादव, कॉ भोला रजक, कॉ मेहतरू, कॉ मनोज शर्मा, कॉ चंद्रिका मल्लाह, कॉ नरेश, कॉ मोहिउद्दीन, जेसीएमयू ढोरी क्षेत्रीय सचिव कॉ जयनाथ मेहता सहित दर्जनों कॉमरेड साथी उपस्थित थे।
116 total views, 1 views today