एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला क्षेत्र में सक्रिय एनसीओईए (NCOEA) द्वारा 30 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह स्थित यूनियन कार्यालय परिसर में केंद्रीय श्रम संगठन सीटू का 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सीटू के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव कॉ विजय कुमार भोई ने किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कॉ ठाकुर ने कहा कि सीटू (सी आई टी यू) का लक्ष्य भारत में समाजवाद की स्थापना करना है, जिसमें सभी प्रकार के शोषण का अंत हो। हम इसी के लिए भारत में मजदूर वर्ग की एकता का निर्माण कर रहे हैं। शोषक वर्गों के खिलाफ संघर्ष को तेज कर रहे है।
सीटू के राज्य सचिव एवं बोकारो जिला कमेटी के अध्यक्ष कॉ भागीरथ शर्मा ने भारत में मेहनतकश जनता की एकता को तोड़ने वाली सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह तत्व ना केवल मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ संघर्ष में बाधा खड़ा करती रही है, आदि।
बल्कि यह भारत के जनतंत्र और संविधान को भी नष्ट करने पर तुली हुई है। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई सार्वजनिक क्षेत्र पर हमले के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
सीटू के जिला सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास ने कोयला क्षेत्र में हो रहे मजदूरों की सुविधाओं में कटौती, कोयला उद्योगों में निजीकरण को बढ़ावा और जेबीसीसीआई वेतन समझौते में हो रहे विलंब पर विस्तारित रूप से प्रकाश डाला। आगे उन्होंने कहा कि अगर देश में जनतंत्र नहीं बचेगा तो कोयला मजदूरों का भला भी नहीं होगा।
कोयला उद्योग का अस्तित्व नहीं रहेगा। इस मौके पर मनोज पासवान, सुरेश कुमार, तपन गोस्वामी, केशव मंडल, शिव शंकर तांती, नवेदूल हक, मोहम्मद निजाम अंसारी, मुस्तफा, कमलेश गुप्ता, गौतम राम, राजकुमार मल्लाह, बंगाली पासवान, नवी हुसैन, मकसूद, सुधीर, आदि।
समीर सेन, सुरेश यादव, नरेश राम, मोहम्मद शहजाद, विनय प्रजापति, शंकर प्रजापति, बृजेश प्रसाद, गोवर्धन रविदास, चंद्रशेखर महतो, टेक मन यादव, अख्तर खान, अमितेश प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today