सभी ट्रेड यूनियन को एकजुटता के साथ मजदूरों की लड़ाई लड़नी होगी-डीडी रामानंदन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली गेट स्थित गांधी चौक के समीप एनसीओईए (सीटू) बीएंडके क्षेत्र के तत्वाधान में 12 जुलाई को एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन की गई। यहां सीटू नेता रामचंद्र ठाकुर सहित डीडी रामानंदन, भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, पीके विश्वास आदि उपस्थित थे।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के अवसर पर जेबीसीसीआई (JBCCI) सदस्य डीडी रामानंदन ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर सीआईएल प्रबंधन कोयला कामगारों के वेतन समझौते को लेकर टालमटोल का रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खराब है।
इसका सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ रहा है। बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के सार्वजनिक संस्थानों को बेच रही है। आम जनता का ध्यान बांटने के लिए धर्म की राजनीति कर रही है। इस तरह की राजनीति देश की प्रगति के लिए बाधक है। रामानंदन ने कहा कि सभी ट्रेड यूनियन को एकजुटता के साथ मजदूरों की लड़ाई लड़नी होगी।
सीटू नेता रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि पूरे भारत में मजदूरों का एक मात्र सच्चा एवं ईमानदार संगठन सीटू है, जो हमेशा मजदूर वर्ग की लड़ाई को इमानदारी से लड़ता रहा है। भागीरथ शर्मा, पीके विश्वास और श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के अधिकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।
यूनियन बनाने का अधिकार, आंदोलन करने का अधिकार को जबरन छिना जा रहा है। असंगठित मजदूरों को उनकी जायज मजदूरी नहीं दी जा सही है। कोल इंडिया के खदानों को बेचा जा रहा है। वेतन समझौता में देरी हो रही है। इन सब के खिलाफ सीटू 15 जून से 15 जुलाई तक एक माह लगातार पूरे कोल इंडिया के सभी खदानों क्षेत्रों में पीट मीटिंग, धरना एवं प्रदर्शन द्वारा सरकार एवं प्रबंधन का विरोध कर रही है।
सभा में आज सीटू की संघर्ष पर विश्वास जताते हुए दर्जनों कोयला कर्मियों एवं असंगठित मजदूरों ने सीटू में शामिल होने की घोषणा की। सभी को जेबीसीसीआई सदस्य ने माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पासवान और संचालन क्षेत्रीय सचिव विजय भोई ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष आलोक रंजन अकेला, ढोरी अध्यक्ष चंद्रशेखर महतो, सचिव गोवर्धन रविदास के अलावा पंकज महतो, कुणाल कुमार, केशव मंडल, वरुण कुमार, शिव शंकर तांती, कमलेश गुप्ता, अख्तर खान, ललन राम, मनोज शर्मा, अनिल पाल आदि उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today