एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 8 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा में होनेवाले जिला सम्मेलन को लेकर सीटू से संबद्ध एनसीओईए कथारा क्षेत्र (NCOEA Kathara Area) की बैठक 8 अक्टूबर को जारंगडीह स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता कॉमरेड श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की। बैठक में मुख्य रूप से सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर और बोकारो जिला सचिव तथा एनसीओईए कथारा क्षेत्रीय सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास उपस्थित थे।
क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी 8 नवंबर को कथारा स्टाफ क्लब में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने विस्तारित प्रस्ताव पेश किया, जिसे सभी साथियों ने सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में यह तय हुआ कि 8 नवंबर को कथारा में सीटू का तीसरा सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जायेगा।
उक्त बैठक में बीते 5 अक्टूबर को गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ क्षेत्र में कथित रूप से महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में भीड़ द्वारा एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। बैठक में उक्त हत्या की घटना की तीव्र निंदा की गई तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ हीं आमजनों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में एनसीओईए कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर, निजाम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, राजकुमार मल्लाह, गौतम राम, अमितेश प्रसाद, नवी हुसैन, मोहम्मद जमाल, सुरेश प्रसाद यादव, मकसूद आलम, मुस्तफा अंसारी, कयामुद्दीन आदि उपस्थित थे।
145 total views, 1 views today