एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा स्टॉफ क्लब में आगामी 8 नवंबर को होनेवाले सीटू की जिलास्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर 6 नवंबर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जारंगडीह स्थित
एनसीओइए क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू झारखंड राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि 8 नवंबर को कथारा में होने वाले सीटू बोकारो जिला का सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है।
इस सम्मेलन में देश की सार्वजनिक क्षेत्रों की हिफाजत, लोकतंत्र पर लगातार हो रहे हमलो के खिलाफ, मजदूर विरोधी लेबर कोर्ट की वापसी संप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने के लिए, लूट के लिए माफिया अफसर गठजोड़ के खिलाफ एवं 11वां कोयला वेतन समझौता जल्द कराने सहित असंगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा, महंगाई आदि पर विस्तार से चर्चा होगी।
सीटू बोकारो जिला सचिव कॉ प्रदीप विश्वास एवं अध्यक्ष कॉ भागीरथ शर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन में पूरे जिले से लगभग डेढ़ सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसमें कोयला, इस्पात टीवीएनएल, सीआईएल निर्माण मजदूर एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर प्रतिनिधि शामिल होंगे। स्वागत सचिव कॉ विजय कुमार भोई ने अब तक की तैयारी पर विस्तार से रिपोर्ट रखा।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जेबीसीसीआई सदस्य कॉ डीडी रामानंदन एवं एनसीओईए के महासचिव कॉ आरपी सिंह भाग लेंगे एवं मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा होगी। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
सम्मेलन 8 नवंबर को कथारा स्टाफ क्लब में 10:30 बजे झंडोत्तोलन के साथ प्रारंभ होगा। इसे लेकर 7 नवंबर तक सम्मेलन स्थल की साज-सज्जा कर लिया जायेगा। अगले 3 वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव कराया जाएगा। सम्मेलन में आने वाले समय में संघर्ष की रूपरेखा भी तय की जाएगी। सम्मेलन में किसी प्रतिनिधि को तकलीफ ना हो इसकी भी व्यापक व्यवस्था कर ली गई है।
बैठक में सम्मेलन के कोषाध्यक्ष कॉ निजाम अंसारी ने आय-व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में उपरोक्त के अलावा कॉ कमलेश गुप्ता, सुरेश कुमार यादव, केशव चंद्र मंडल, गोवर्धन रविदास, चंद्रशेखर महतो, पंकज कुमार महतो, कुणाल कुमार, अख्तर खान, टेकामन यादव, नबी हुसैन, कयामुउद्दीन अंसारी, अमितेश प्रसाद, एके शर्मा, तस्लीम अंसारी, राकेश कुमार, समीर कुमार सेन, केशव कुमार सहित दर्जनों यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे।
260 total views, 1 views today