एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कामगारों के तेरह दिनों के बकाया राशि का भुगतान की मांग को लेकर केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से जुड़े नेता ने 18 मई को सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के महाप्रबंधक से भेंट कर मांग पत्र सौंपा।
विदित हो कि सैप सिस्टम (Sap System) से पेमेंट होने के कारण सभी कर्मियों का पिछले 16 फरवरी से 28 फरवरी तक (कुल 13 दिन) का भुगतान नहीं हो पाया है।
इस संबंध में सीटू नेता गोवर्धन रविदास ने मांग पत्र में कहा है कि ढोरी क्षेत्र के कई कर्मचारियों का पेमेंट में गड़बड़ी है। किन्हीं का पैमेट ज्यादा तो किन्ही का कम आया है। इसको अविलम्ब सुधार किया जाय। साथ हीं पिछले 16 फरवरी से 28 फरवरी कुल (13 दिनों) का बकाया राशि का भुगतान तुरंत कराया जाय।
महाप्रबंधक एमके अग्रवाल (General manager MK Agrawal) ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कर्मचारियों का 13 दिनों का बकाया भुगतान जल्द करवाने का आश्वासन दिया। मांग पत्र सौंपने वालों में एनसीओइए (सीटू) ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉमरेड चंद्रशेखर महतो, क्षेत्रीय सचिव कॉ गोवर्धन रविदास व सीटू नेता धरम घासी शामिल थे।
362 total views, 2 views today