कन्वेंशन की तैयारी को लेकर सीटू ने की समीक्षा बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 28 एवं 29 मार्च को ड़ो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल को लेकर 22 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली में आयोजित संयुक्त कन्वेंशन की तैयारी हेतु 21 मार्च को सीटू से संबद्ध एनसीओइए बेरमो कोयलांचल स्तरीय बैठक जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता बिजय भोई ने की।

आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सीटू के राष्ट्रीय (National) उपाध्यक्ष कॉमरेड जे एस मजुमदार जो सीटू के तरफ से कन्वेंशन में मुख्य वक्ता होंगे की अगवानी स्वांग स्थित यूनियन कार्यालय से एनसीओइए के कार्यकर्ता करेंगे।

बताया गया कि कॉ जे एस मजुमदार के साथ एनसीओइए के महामंत्री कॉ आर पी सिंह, उपाध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर, सहायक महामंत्री कॉ भागीरथ शर्मा, संगठन सचिव कॉ पी के विश्वास, जोनल सचिव कॉ श्याम बिहारी सिंह दिनकर शामिल रहेंगे।

इस संबंध में यूनियन के सहायक महामंत्री कॉ भागीरथ शर्मा ने बताया कि करगली में आयोजित संयुक्त कन्वेंशन में एटक, सीटू, एचएमएस तथा इंटक के बडे नेता भाग लेंगे।

बैठक में भागीरथ शर्मा, पी के विश्वास, विजय भोई, एस बी सिंह दिनकर, संतोष सिंहा, मनोज पासवान, सुरेश कुमार, सुरेश यादव, कुणाल कुमार, निजाम अंसारी, राकेश कुमार, समीर सेन आदि शामिल थे।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *