एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने को लेकर हाल के दिनों में कोल इंडिया में संचालित विभिन्न ट्रेड यूनियनों में उबाल देखा जा रहा है। यूनियन कोल इंडिया प्रबंधन पर विभागीय कर्मियों पर उपेक्षा का आरोप लगा रहि है।
इसी कड़ी में बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कोल इंडिया की अनुसंगी इकाई सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान में प्रबंधन द्वारा एक साजिश के तहत डिपार्टमेंट कार्य को बंद करने का प्रयास एवं आउटसोर्सिंग कार्य को निरंतर बढ़ावा देने के विरोध में 6 दिसंबर को सीटू से संबद्ध एनसीओईए जारंगडीह शाखा कमिटि द्वारा परियोजना के माइंस स्थित खान प्रबंधक कार्यालय परिसर में मजदूरों के साथ पीट मीटिंग किया गया।
मौके पर उपस्थित कामगारों को संबोधित करते हुए एनसीओईए जोनल प्रभारी सह कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि जारंगडीह माइंस को बचाने के लिए सभी ट्रेड यूनियनों को एकजुट होकर प्रबंधन के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि माइंस विस्तारीकरण में हो रही अड़चन का बहाना बनाकर प्रबंधन धीरे-धीरे विभागीय कार्य को बंद करने का प्रयास कर रही है। वहीं आउटसोर्सिंग कार्य को बढ़ावा दे रही है।
क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि प्रबंधन द्वारा एक सोंची समझी साजिश के तहत खदानों में कार्यरत कर्मचारियों को अन्यत्र ट्रांसफर करने की योजना बनाई जा रही है। यही कारण है कि माइंस में नई मशीन मंगवाना तो दूर माइंस में एक-दो मशीनें हैं वह भी पुरानी एवं हमेशा ब्रेकडाउन ही रहता है।
उन्होंने कहा कि संडे के दिन विभागीय कार्य बंद रखा जाता है। जबकि आउटसोर्सिंग कार्य सप्ताह भर चलाया जाता है। इस तरह प्रबंधन द्वारा विभागीय काम को बंद करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इन गलत नीतियों के विरोध में कामगारों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
उन्होंने कामगारों से इसके लिए आगामी 13 दिसंबर को पीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना को सफल बनाने का आह्वान किया। शाखा सचिव अंसारी ने कहा कि कामगारों में काम करने की इच्छा शक्ति है, परंतु उन्हें मशीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कामगारों को इसके लिए एकजुट होकर प्रबंधन की गलत नीतियों का विरोध करना होगा।
मौके पर पीट मीटिंग कार्यक्रम में श्याम बिहारी सिंह दिनकर, प्रदीप कुमार विश्वास, निजाम अंसारी के अलावा कमलेश गुप्ता, मुस्तफा अंसारी, नरेश राम, राम दास, समसुद्दीन अंसारी, सुरेश प्रसाद, नेमचंद मंडल, मो. नसीम, अजय कुमार, मुकेश सैनी, मो. समीम, संपत दास, पुरषोत्तम महतो सहित यूनियन सदस्य व काफी संख्या में कामगार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन एसबी सिंह दिनकर जबकि संचालन कमलेश गुप्ता ने किया।
150 total views, 1 views today