बैठक के बाद प्रबंधन को सौंपा गया ज्ञापन
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी परियोजना वन फाईव कैंटीन परिसर में 22 जनवरी को सेप द्वारा मासिक राशि वेतन भुगतान में हर माह हो रही गड़बड़ी के विरोध में केंद्रीय कमिटि के आह्वान पर सीटू से संबद्ध एनसीओईए द्वारा पीट मीटिंग किया गया।
इस अवसर पर एनसीओईए कथारा वाशरी शाखा कमिटि द्वारा मजदूरों के बीच पीट-मीटिंग कर स्थानीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर एनसीओईए कथारा क्षेत्रीय सहायक सचिव निजाम अंसारी एवं शाखा सचिव नवी हुसैन ने कहा कि सेप(SAP) द्वारा मजदूरों को जब से वेतन बनाकर मासिक वेतन भुगतान किया जा रहा है तब से वेतन में विसंगतियां एवं गड़बड़ी हो रही है।
जिससे मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार लगभग एक वर्ष से मजदूर इसके गड़बड़ी का शिकार हो रहे हैं। कहा गया कि इस तरह सेप से वेतन बनवाना बंद कर पहले की तरह प्रबंधन कॉलनेट द्वारा वेतन बनवाने का कार्य करे, नहीं तो विवश होकर सीटू द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायगा।
मौके पर निजाम अंसारी, नवी हुसैन के अलावा मकसूद आलम, सुधीर बारा, मो इस्लाम, मोती रविदास, इनायत हुसैन, नंद लाल, दिलीप टुडू, दशरथ चमार, मो. ताजुद्दीन, मो. शहजादा, बानेश्वर रजवार सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नवी हुसैन ने किया।
160 total views, 1 views today