एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित एनसीओईए क्षेत्रीय कार्यालय में 10 मई को सीटू बोकारो जिला कोयलांचल कमिटी की अहम बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉमरेड भागीरथ शर्मा ने की।
बैठक में जिला सचिव कॉ प्रदीप कुमार विश्वास ने कार्य रिपोर्ट एवं भावी आंदोलन एवं कार्यक्रमों का रिपोर्ट विस्तार से रखा। सीटू राज्य उपाध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि जिला कमेटी यह प्रस्ताव पास करती है कि देश को गौरवान्वित करने वाली महिला पहलवानों के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न निंदा करते हुए यह मांग किया जाता है कि उक्त सांसद को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किया जाए।
कॉ ठाकुर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में अपराधी एवं दुष्कर्मियों को संरक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। किसान, मजदूर, छात्र, बुद्धिजीवी तथा देश की सीमाएं तक असुरक्षित हो गए हैं। मोदी सरकार को देश से उखाड़ फेंकना होगा।
बैठक में आगामी 30 मई को जारंगडीह में हर्षोल्लास के साथ सीटू का 53वां स्थापना दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी। कहा गया कि स्थापना दिवस पर सीटू का गौरवपूर्ण इतिहास एवं संघर्ष के बारे में सबको जानकारी दी जाएगी।
बैठक में बोकारो जिला संयुक्त सचिव कॉ विजय कुमार भोई ने कहा कि श्रम कानून में बदलाव के खिलाफ मनरेगा मजदूरों की मांग, अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, रोजगार नीति आदि 14 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 6 जून को झारखंड की राजधानी रांची स्थित श्रम भवन में हजारों की संख्या में रैली की जाएगी।
इसमें बेरमो से हजारों की तादाद में सीटू कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, राकेश कुमार, गोवर्धन रविदास, संतोष सिंह, चंद्रशेखर महतो, मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, सुरेश यादव, नवी हुसैन, क्यामुद्दीन सहित दर्जनों सीटू समर्थक उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today