एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए की पीट मीटिंग 25 जून कॉ बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कॉल वाशरी में आयोजित किया गया। पीट मीटिंग की अध्यक्षता निजाम अंसारी ने की। यहां मुख्य रूप से एनसीओईए के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर उपस्थित थे।
आयोजित पीट मीटिंग (Organized Pete Meeting) में उपस्थित कोयला कामगारों को संबोधित करते हुए यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोल इंडिया को कमजोर कर इसे विनिवेशीकरण के रास्ते पर चलाना चाह रही है।
जिसके अंतर्गत सीएमपीडीआई और बीसीसीएल (CMPDI and BCCL) का 25 प्रतिशत विनिवेश का प्रस्ताव कोल इंडिया लेकर आ रही है, ताकि पूरे कोल इंडिया के मजदूर एक साथ मिलकर केंद्र सरकार (Central government) की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष ना कर सके।
केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉ ठाकुर ने कहा कि आज सेना में 4 साल की बहाली हो रही है। कल जाकर कोयला उद्योग समेत देश के अन्य सार्वजनिक उद्योगों में भी इसी तरह की बहाली होगी। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग के विनिवेशीकरण के खिलाफ सीटू पुरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।
यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पीके विश्वास ने कहा कि मजदूरों की चट्टानी एकता से ही कोल इंडिया को बचाया जा सकता है। इस मौके पर यूनियन नेता कमलेश कुमार गुप्ता, कयामुद्दीन, नवी हुसैन ने भी संबोधित किया। मौके पर तस्लीम अख्तर, मकसूद, जमाल, नरेश राम सहित अन्य मौजूद थे।
143 total views, 1 views today