विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वागं वन बी स्थित कार्यालय में सीटू ने आपातकाल की बरसी पर सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सीटू नेता रामचन्द्र ठाकुर ने वर्तमान व्यवस्था के सन्दर्भ में कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
आयोजित सभा को सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम चंद्र ठाकुर ने 26 जून को वन बी स्थित सीटू कार्यालय में आपातकाल की बरसी मनाते हुए कहा कि किसान मोर्चा एवं मजदूर संगठनों के आह्वान पर आपातकाल की बरसी मनाई जा रही है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 26 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर मजदूरों एवं किसानों के जनतांत्रिक अधिकारों को छीन कर देश में लोकतंत्र को खत्म कर दिया था।
आज हम उस आपातकाल की बरसी मना रहे हैं, क्योंकि वर्तमान की मोदी सरकार के कार्यकाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है।मजदूरों के अधिकारों के ऊपर हमले हो रहे हैं। किसानों के अधिकारों को दबाया जा रहा है। महीनों से संघर्षशील किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। जनवादी आंदोलन का नेतृत्व दे रहे लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है। ऐसा लग रहा है मानो देश में अघोषित आपातकाल हो और इस तरह देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
सीटू के बोकारो जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि चार लेबर कोड लाकर केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के सभी अधिकारों को छिनकर पूंजीपतियों को मुनाफा कमाने का रास्ता साफ कर रही है। मौके पर गौतम राम, राजकुमार मल्लाह, बंगाली पासवान, केसु कमार, भोला स्वर्णकार, सुगन यादव, चमरू पासवान समेत दर्जनों सीटू समर्थक लोग शामिल थे।
273 total views, 1 views today