विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। सीटू एवं किसान सभा द्वारा 19 जनवरी को बोकारो जिला के हद में गोमिया मोड़ के समीप एस.एन.सुब्रमण्यम का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ सड़क में उतरने की तैयारी का आह्वान किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमिया मोड़ स्थित यात्री शेड में 19 जनवरी को सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) एवं अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त बैनर तले अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) के मालिक एस. एन. सुब्रमण्यम का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के पूर्व गोमिया मोड़ में विरोध सभा का आयोजन किया गया।
विरोध सभा की अध्यक्षता सीटू के राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार एवं संचालन किसान नेता विनय स्वर्णकार ने किया। विरोध सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि देश की जनता को हिंदू मुस्लिम के नाम पर बांटकर वर्तमान की केंद्र सरकार देश के पूंजीपतियों को आगे बढ़ाना चाह रही है।
सीटू और किसान सभा मोदी सरकार की इस नीति के खिलाफ सड़क पर उतरने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी के मालिक एस. एन. सुब्रमण्यम के द्वारा सप्ताह में काम के घंटे को बढ़ाकर 90 घंटा करने की मांग गैर संवैधानिक एवं आमानवीय है।
कोयला मजदूरों के नेता सह सीटू के बोकारो जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास एवं कोयला मजदूरों के नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ जब औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की तरफ से काम के घंटे को 6 घंटा करने की मांग की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर एलएंडटी के मालिक सुब्रमण्यम ने भारत सरकार से मांग किया है कि काम के घंटे को सप्ताह में 48 घंटे से बढ़कर 90 घंटा किया जाना चाहिए। सीटू इसका पुरजोर विरोध करती है। कहा गया कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए सीटू और किसान सभा के संयुक्त बैनर पर विरोध दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह लड़ाई और भी तेज होगी।
किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो ने कहा कि भारत सरकार की नीतियां संपूर्ण कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। सभा में कई वक्ताओं ने भी अपने विचारों को रखा। मौके पर मो. कयामुद्दीन, राजकुमार मल्हा, अजय नायक, राजेंद्र प्रजापति, केशु मल्हा, गौतम पांडेय, मनोज महतो, लखन महतो, सुगन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
54 total views, 1 views today