युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का प्रयास रंग लाया
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। युवा व्यवसाई संघ फुसरो (Fusro) के अध्यक्ष आर उनेश (Director R Unesh) और वार्ड पार्षद अनिता कुमारी का प्रयास रंग लाया। उनलोगों के अथक प्रयास से नगर परिषद हरकत में आया औऱ इंटक वेल की सफाई शुरू कराया।
जानकारी के अनुसार फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के द्वारा फुसरो नगर परिषद द्वारा संचालित जलापूर्ति सेंप की सफाई मजदूरों द्वारा शुरू की गई है। सिंह ने निरीक्षण करते हुए शैंप को अच्छी तरह से सफाई करने का निर्देश दिया। ताकि फुसरो नगर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा सके।
276 total views, 1 views today