लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ व् मुकम्मल विकास के लिए लड़ रही हूँ चुनाव- बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगरवासी भूसमस्या, सरकारी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त लूट- भ्रष्टाचार से परेशान हैं। सरकारी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार का शिकार हरेक परिवार हो रहा है। पीड़ितों को न कोई जनप्रतिनिधि और न ही सरकारी मुलाजिम सुनने को तैयार है।
इसके अलावे बिजली, सड़क, नाला, पहुंच पथ, वृद्धावस्था, मोसमाती, पेंशन, कबीर अंत्येष्टि योजना, दिव्यांग योजना आदि में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिल रही है। जनसंपर्क अभियान में जहाँ जाती हूँ, उक्त आशय की शिकायत महिलाओं द्वारा की जाती है।
मतदाता आगामी 10 अक्टूबर को ईवीएम के टमटम छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से मुझे विजयी बनाएगी। मैं और मेरी टीम इन समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान करेगी।
उक्त बातें एक अक्टूबर को जन संपर्क अभियान के दौरान ताजपुर नप क्षेत्र के आहर, रहीमाबाद, ताजपुर आदि क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कही। मौके पर संजीव राय, मो. एजाज, अनीता देवी, साजन देवी, बासुदेव राय, मनोज साह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today