एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची नगर निगम सिटीजन फोरम की एक बैठक 7 मई को वार्ड-50 के सरना मैदान सोलंकी चौक हटिया में आयोजित किया गया। अध्यक्षता फोरम के संयोजक दीपेश कुमार निराला ने की।
बैठक में उपस्थित स्थानीय रहिवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से फोरम को अवगत कराया। बैठक में कहा गया कि सोलंकी में रोड नंबर-1 से लेकर रोड नंबर-6 तक समस्याओं का अंबार लगा है।
जिसमें प्रमुख समस्या यहां का टूटा फूटा सड़क और अधिकतर स्थानों पर वैकल्पिक सड़कों का नहीं होना हैं। साथ ही यहां शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता, बिजली के पोल का नहीं होने से कई क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शन का नहीं होना, नाली निर्माण नहीं होने से खुले सड़क में पानी का बहाव, मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट का खराब होना, आदि।
सोलंकी चौक पर स्थित शौचालय का मेंटेनेंस नहीं होना, इसके लिए किए गए बोरिंग से पानी नहीं आने की वजह से इसका प्रयोग नहीं हो पाना, बरसात में इस क्षेत्र में कई जगह कीचड़ की समस्या, बड़ा अखरा और छोटा अखरा का जीर्णोद्धार नहीं कराया जाना, बिजली के तारों के नीचे सुरक्षा जाली का ना होना, लटमा के जतरा मैदान में लाइट की सुविधा नहीं होने के वजह से असामाजिक तत्वों का शाम में जमावड़ा होना जैसी अनेकों समस्याएं हैं।
उपस्थित रहिवासियों ने बताया कि रोड नंबर-6 में बना सड़क को चार बार क्षतिग्रस्त किया गया है। एक बार जब फाइबर ऑप्टिक्स बिछाया गया तब क्षतिग्रस्त हुआ, फिर जब पानी का पाइप लाइन बिछाया गया तब क्षतिग्रस्त हुआ और उसके बाद जब गैस का पाइपलाइन बिछाया गया तब क्षतिग्रस्त हो गया। कहा गया कि यहां जब नाली का निर्माण हुआ तब क्षतिग्रस्त हुआ। उक्त चारों एजेंसी में से किसी भी संवेदक ने इस मार्ग का मरम्मत नहीं किया।
बैठक में स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि सिंह मोड़ में भारी जाम लगता है। यहां मुख्य सड़क काफी संकीर्ण है, जिसका चौड़ीकरण कर रोड के साइड में लगने वाले ठेला-खोमचा को किनारे कर सुव्यवस्थित करवाकर यहां पर ट्रैफिक लाइट का अधिष्ठापन होना चाहिए।
बैठक में संयोजक दीपेश कुमार निराला के साथ कोर कमेटी सदस्य प्रमोद कुमार जयसवाल, सुशील क्रांतिकारी, विवेक कुमार महारथी, विनोद जैन बेगवानी, रेणुका तिवारी, अनिल कुमार, मिली वर्मा सहित संदीप कुमार सिंह, सुमित्रा देवी, उमेश कुमार सिन्हा, अचल मोहन, नरेंद्र कुमार सिन्हा, निर्भय कुमार, शशि भूषण सिंह, राकेश कुमार, आदि।
राजकुमार सिंह, छोटे लाल, बीरेंद्र कुमार सिंह, संतोष उरांव, कृष्ण मुरारी शर्मा, अभय सिंह, अमनदीप कुमार, अविनाश कुमार, बाहा टोप्पो, थॉमस भेंगरा, नीरज उरांव, रेनू लिंडा, सुनीता टोप्पो, सुनैना मींज, फुलमनी कच्छप, बातो टोप्पो, बिरंग कच्छप, परनी कच्छप, आदि।
चेपा कच्छप, विनीत टोप्पो, महनाई टोप्पो, विक्टोरिया लकड़ा, ममता कच्छप, बिंदु मुंडारी, फुदी गाड़ी, रोशनी लकड़ा, शशि कुमार सिन्हा, सुमंत कुमार सिन्हा, रवि कच्छप आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन रेणुका तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन सुशील क्रांतिकारी ने किया।
127 total views, 2 views today