सड़क जाम से होनेवाली परेशानी तथा दुर्घटनाओं का समाधान जरूरी-सिटीजन फोरम

एस. पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड, हरमू बाईपास रोड, हिनू-डोरंडा रोड सहित रांची नगर निगम की सभी प्रमुख सड़कों तथा मोरहाबादी मैदान रजिस्ट्री आफिस के सामने की सड़क प्रतिदिन वाहनों के जमावड़े (अवैध पार्किंग) से सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है।

इससे होनेवाली परेशानियों और दुर्घटनाओं का जल्द समाधान जरूरी है। सड़क के व्हाइट पट्टी के बाहर भी वाहन मालिक वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। उक्त बातें रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने 13 जून को कही।

रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष निराला और सचिव सुशील कुमार सिन्हा ने पत्र लिखकर रांची नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त, उपायुक्त रांची, ट्रैफिक एसपी रांची तथा वरीय आरक्षी अधीक्षक को मेन रोड, हरमू बाईपास रोड, हिनू-डोरंडा रोड सहित रांची नगर निगम की सभी प्रमुख सड़कों और मोरहाबादी मैदान इत्यादि प्रमुख जगहों पर सड़क के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग कर रोड जाम करने को लेकर ध्यान आकर्षित कराया है।

प्रेषित पत्र में उन सड़कों पर राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में असुविधा तथा दुर्घटना घटित होने की बात कही गयी हैं।

पत्र में कहा गया है कि कई बार तो यह भी देखा जाता है कि कई वाहन मालिक सड़क के व्हाइट पट्टी के बाहर भी अपने वाहनों को पार्क कर छोड़ देते हैं। करीब आधा सड़क की चौड़ाई इन्हीं अवैध पार्किंग के कारण अतिक्रमित रहता है, जिससे आम राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। कहा गया है कि मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के सामने वाला सड़क जैसा जगह रांची में आम जनों के लिये आकर्षण और मनोरंजन के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका है।

जहाँ न सिर्फ रांची बल्कि दूरदराज से सैलानी यहां घूमने-फिरने आते हैं। कहा गया कि यहाँ 5 सुंदर पार्क, आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही खाने-पीने के विभिन्न स्टॉल सैलानियों सहित आसपास के रहिवासियों को लुभाता हैं, जिसके कारण यहां वाहनों का जमावड़ा शाम ढलते ही सड़कों पर कब्जा कर लेता है।

सड़क पर ही भारी वाहनों को पार्क कर दिए जाने के कारण पैदल और दूसरे वाहन चालकों के लिए भी यह खतरे का कारण बनता जा रहा है। पत्र में कहा गया कि शाम को वहां असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लग जाता है। अक्सर वहां वाहन चालक आपस में या फूड स्टॉल संचालक वाहन चालकों के साथ लड़ाई-झगड़ा भी करते रहते हैं। अक्सर अपराध की खबरें भी इन जगहों से प्रकाशित होते रहती हैं।

सभ्य शहरी नागरिक जिनके लिए यह मैदान संजीवनी का काम करता है, खासकर वरिष्ठ नागरिक, महिला और युवा वर्ग शाम को इस मैदान में स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं।
कहा गया कि यहां दो मोटर वर्कशॉप भी हैं। मरमत के लिए आनेवाली गाड़ियां भी सड़को पर ही पार्क की जाती है। इन वाहनों के कारण अबतक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिनमे एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। यहीं पर एक जूस बेचनेवाले की भी हत्या हुई थी।

इन स्थितियों के मद्देनजर फोरम के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी और उमाशंकर सिंह, सचिव सुशील कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बागवानी और सह सचिव विवेक कुमार तथा सुशील कुमार शर्मा ने जनहित में मांग किया है कि उपरोक्त वर्णित स्थलों का भौतिक सत्यापन कर अवैध पार्किंग से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई की जाय, ताकि आम नागरिक बेख़ौफ़ यहां पर घूम सकें और सड़को में वाहनों का परिचालन सामान्य हो सके।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *