राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बेरमो प्रखंड के हद में डीवीसी बोकारो थर्मल क्लब मैदान में आयोजित ग्रीम कालीन समर कैम्प के दौरान 27 मई को सीआईएसएफ ने बच्चों को डेमो के जरिए आग से बचाव के उपाय बताए।
जानकारी के अनुसार यहां सीआईएसएफ द्वारा फायर ब्रिगेड का डेमो एवं क्लास लिया गया। जिसमें आग से बचाव एवं घर में खाना बनाने वाला गैस से बचाव के बारे में डेमो दिखाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से सीआईएसएफ के चंद्रभान सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर हिरेन पूरा, हेड कांस्टेबल अशरफ खान, कांस्टेबल फायर किरण, केवीएस फायर एसके चौधरी द्वारा इस कैंप के माध्यम से एक दिन का सेप्टिक डेमो दिखाया गया। ग्रीष्मकालीन समर कैंप के कोच शिबू प्रजापति ने स्वागत करते हुए इस कैंप के माध्यम से दिखाए गये सेप्टिक डेमो के लिए सीआईएसएफ को साधुवाद दिया गया।
इस अवसर पर संदीप कुमार, सागर कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार यादव, विकास पासवान, राजू प्रजापति, मिथलेश प्रजापति, दिलीप प्रजापति, सोनल कुमारी, कुमकुम कुमारी सहित लगभग 175 बच्चों ने इसमें भाग लिया।
140 total views, 1 views today