राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बोकारो थर्मल यूनिट द्वारा 25 सितंबर को कोनार नदी किनारे छठ घाट में सफ़ाई अभियान चलाया गया। यह अभियान स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान के तहत सीआईएसएफ जवानों के द्वारा चलाई गई।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के बल सदस्यो ने कोनार नदी किनारे साफ सफाई किया। यहां सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट के उप समादेष्टा बिरेन कुमार सेठी ने स्वच्छता के बारे मे उपस्थित जनों को विस्तार पूर्वक बताया।
मौके पर बोकारो थर्मल यूनिट निरीक्षक (अग्नि) अनिल कुमार, निरीक्षक (कार्य) प्रशांत कुमार प्रशून, उप निरीक्षक अजीत कुमार शर्मा, रहीम अंसारी, विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, राजवीर, एम.फ़ूकोन, केएम सिंह, बच्चू सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, रविंद्र कुमार, एसके चौरसिया, केसीएस राव, आदि।
रामाधर शाह, प्रेम सागर, आरक्षक केके रजक, एके कनौजिया, सतन कुमार यादव, संजीव कुमार, एसके गुप्ता, वीवी राव, एस. गोयरी, बाबूलाल, सत्यजीत नाथ, उज्जवल मंडल, सीएच चंदकुमार, सी.दिनेश भाई, धनेश्वर्, रवि कुमार, इंद्रजीत आदि बल सदस्यो द्वारा छठ पूजा घाट मे साफ सफाई किया गया।
209 total views, 1 views today