प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित रानीबाग के समीप मुख्य मार्ग में 29 जून की दोपहर सीआईएसएफ के जवानो द्वारा अवैध कोयला ले जा रहे दो साईकिल को जब्त किया गया। जब्त कोयला को बल के जवान वाहन में डालकर अपने साथ ले गए। इस बीच मौका देख कोयला तस्कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार दो साईकिल (Cycle) में कोयला तस्कर 10 बोरी कोयला बोकारो जिला मुख्यालय की ओर ले जा रहे थे। इस बीच रानीबाग के समीप वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गये। छापेमारी के दौरान मौका पाकर कोयला तस्कर वहां से रफूचक्कर हो गये। बल के हिस्से कोयला लदा दो साईकिल बच गया।
जिसे सीआईएसएफ (CISF) वाहन में लदा कर ले गए। कोयला कहां से लाया गया और मुख्य सड़क में छापेमारी किये जाने पर स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय है। आखिर कोयला किस डिपो या खदान का है। आखिर खदान में सीआरपीएफ रहने के बावजूद अवैध निकासी कैसे हो रहा है। यह प्रश्न फिजा में तैर रहा है।
152 total views, 2 views today