एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीसल बीएंडके क्षेत्र के करगली कोलियरी तीन नंबर क़्वायरी से बीते 29 फरवरी की रात स्क्रैप लोहा लदा पीकअप वैन को सीआईएसएफ क्विक रिएक्शन (क्यूआर) टीम ने जब्त किया। वहीं चोरी में लगे अपराधी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ टीम ने कोलियरी क्षेत्र से चोरी कर ले जाये जा रहे स्क्रैप को वाहन क्रमांक-JH09AY/9430 सहित जब्त करने में सफलता पायी। इसकी सूचना सीआईएसएफ के वरीय अधिकारियों को दी गई।
इसके बाद सी कंपनी के कंपनी कमांडर अजय कुमार सिंह पहुंचे और जांच पड़ताल किया। यहां उन्होंने बताया कि रात्रि में क्यूआर टीम ने उक्त लोहा लदे वाहन को पकड़ा है। आगे की विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जप्त स्क्रैप लोहा का मूल्य लाख रुपये से अधिक आंका जा रहा है।
विदित हो कि चोरो ने यहां पहले ड्रिल मशीन के हैवी पार्ट्स को गैस कटर मशीन से काटकर चेन कुप्पी लगा कर वाहन में लोड किया गया था। अगर क्यूआर टीम थोड़ी देर से पहुंचती तो चोर लोहा लेकर फरार होने में कामयाब होते।
बताया जाता हैं कि सीआईएसएफ ने यहां से दो गैस कटर मशीन को जप्त कर बैरक ले गई। वहीं स्क्रैप लोड वाहन एवं चैन कुप्पी घटनास्थल पर ही पड़ी हुई है। जहां सीसीएल सुरक्षा एवं सीआईएसएफ बल की तैनाती की गई है। चर्चा हैं कि इस मामले को कुछ सफेदपोसो द्वारा दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
बताते चले कि इन दिनों चोरों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि लोहा चोर मुख्य मार्ग के बगल से स्क्रैप चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। वही करगली वाशरी से प्रतिदिन टेंपो से अवैध रूप से लोहा टपाया जाता है। इसकी जानकारी स्थानीय प्रबंधन को भी है। बावजूद इसके प्रबंधन कान में तेल डालकर चुप्पी साधे है।
171 total views, 1 views today