मुश्ताक खान/मुंबई। रविवार को सीआईएसफ (CISF) कि आरसीएफएल मुंबई (RCFL Mumbai) द्वारा मेगा ट्री प्लांटेशन का भव्य आयोजन चेंबूर में किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय नगरसेविका अंजलि नाईक के हाथों फलदार पौधा लगाया गया। इस दौरान 200 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इनमें नारियल, अशोका, बरगद, जामुन, आम आदि प्रजाति के पौधों का समावेश है।
सीआईएसएफ के कमांडेंट दीपक मणि तिवारी के अनुसार मुख्य अतिथि के अलावा इकाई के सहायक कमांडेंट पी एस रावत आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हम लोगों ने मेगा ट्री प्लांटेशन का आयोजन चेंबूर परीसर के लोरेटो कांवेंट स्कूल एवं जवाहर विद्या भवन में किया।
उस समय करीब 2400 से अधिक पौधा रोपण किया था। कमांडेंट तिवारी ने कहां की इस कार्यक्रम का आयोजन बल के मुख्यालय नई दिल्ली एवं नवी मुंबई के निर्देशानुसार किया गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार का आयोजन किया जाएगा।
ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। मेगा ट्री प्लांटेशन को सफल बनाने में सीआईएसफ इकाई के अधिकारियों व जवानों के पारिवारीक सदस्यों ने भी पौधा रोपण किया।
488 total views, 1 views today