प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पर्यावरण संरक्षण को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने 24 जून को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल में जागरूकता रैली निकाली।
सीआईएसएफ जवानों ने बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल के बच्चों संग जागरूकता रैली निकालकर रहिवासियों को पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर रहिवासियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। रैली को सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट विरेन कुमार सेठिया तथा कार्मेल स्कूल के प्राचार्य सिस्टर मिलर ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
रैली के माध्यम से रहिवासियों से कह गया कि अपने जन्मदिवस, शादी की सालगिरह पर पौधा अवश्य लगाएं। साथ हीं उसकी देखभाल भी करें। डिप्टी कमांडेंट विरेन सेठी ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के लिए चिंतित रहना चाहिए। मौसम के अनुसार पौधा लगाना और उसकी देखरेख करना हमारा दायित्व बनता है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल सिस्टर मिलर ने डिप्टी कमांडेंट को पौधा भेंट किया। इस दौरान सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार प्रसून, सुनील कुमार, विनोद कुमार, ए के तिवारी, कपिल भेंगरा, राजेश कुमार शाह, ओम प्रकाश यादव, सुरेश यादव, आदि।
के के सिंह, बच्चू सिंह, शिव सिंह, एसके चौरसिया, महेंद्र कुमार, ए के बेहरा, शिक्षिका सिस्टर ज्योति डिसूजा, रंजना स्वरुप, सोमा बासु, नीलम कल्लू,तारीक हसन, जितेंद्र सिंह, नीलोफर जरीन, अर्जुन साव, प्रतिमा ठाकुर, दिव्या खाखा आदि मौजूद थे।
137 total views, 1 views today