प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सीआईएसएफ (CISF) कि आरसीएफएल इकाई मुंबई द्वारा गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ बल के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
आरसीएफएल संयंत्र के क्षेत्र में इंस्पेक्टर संजय दलाल (Inspector Sanjay Dalal) व इंस्पेक्टर नीलाशीष घोष के नेतृत्व में इकाई के अन्य 38 जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर बल के सदस्यों ने रैली निकली जिसका संचालन इंस्पेक्टर नीलाशीष घोष ने किया ।
मिली जानकारी के अनुसार शहीदों को श्रद्धांजलि व रैली को देख कर आरसीएफ़एल (RCFL) के कर्मचारी तथा सामान्य नागरिकों में पुलिस स्मृति दिवस के प्रति स्नेह की भावना देखी गई ।
सीआईएसएफ द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस सेवा के लिए महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता है। यह वो दिन है जब आम नागरीक पुलिस को नजदीक से जान सके और बहादुर नौजवानों को इस सेवा से जुड़ने के लिए उत्साहित कर सके। हर वर्ष इस दिन शहीद पुलिस कर्मियों के स्मरणार्थ पुरे भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
236 total views, 1 views today