मुश्ताक खान/मुंबई। संरक्षक दिवस के अवसर पर सीआइएसएफ (CISF) कि आरसीएफएल (RCFL) इकाई मुंबई द्वारा मानखुर्द स्थित चेंबूर चिल्ड्रेन कि होम में बहुउपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।
इनमें खाद्य सामग्री, शिक्षा एवं खेल के सामान थे। इस अवसर पर अनाथालय के अधीक्षक कि उपस्थिति सीआइएसएफ के कमांडेंट दीपक मणि तिवारी एवं सहायक कमांडेंट पुष्कर सिंह रावत द्वारा अनाथ बच्चों को दिया गया।
प्राप्त जानकारी कस अनुसार चेंबूर चिल्ड्रेन होम (Children Home) के 130 अनाथ बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
बता दें कि सीआइएसएफ यूनिट आरसीएफएल में कार्यान्वित संरक्षिका कल्याण समिति द्वारा इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। संरक्षिका” सीआईएसएफ का एक महत्वपूर्ण घटक है।
इस घटक दल में बल के सदस्यों कि परिवार के करियर परामर्श, खेल, शिक्षा में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता, परिवारों के लिए सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को प्रदान करना शामिल है।
260 total views, 1 views today