परिवार से दूर रहकर भी परिवार के साथ होने का मिलता है एहसास-राकेश चंद्र
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbum District) के हद में गुआ क्लब में 26 जून को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गुआ इकाई द्वारा सीआईएसएफ परिवार दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम (Program) की शुरुआत मुख्य अतिथि सेल गुआ माइंस के मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने सीआईएसएफ डीसी राकेश चंद्र के अगुआई में द्वीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ (CISF) के उप समादेष्टा राकेश चंद्र ने कार्यक्षेत्र से जुड़े हर किसी के अनुभव को पौराणिक पटकथा के माध्यम से सीआईएसएफ परिवार के सदस्यों के संग साझा किया। उन्होंने परिवार एवं समाज से दूर रहकर भी परिवार का साथ होने का एहसास जीवन को गतिशील बनाने की बात कही।
मुख्य अतिथि गिरी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मठ, मेहनती, लगनशील, देशभक्त घर परिवार से दूर रह कर भी अपने परिवारों से जुड़े रहते है। यह प्रेरणा का संदेश है जो सबों के लिए अनुकरणीय है।
इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने कहा कि आज के वर्तमान मोबाइल युग में परिवार से दूरी सामान्य सी बात है। लोग बातों ही बातों में घर की दूरी तय कर परिवार के बीच पहुँच सकते है। उन्होंने कहा कि मोबाइल के विडीयो कांफ्रेंसिंग ने सारी दूरी समाप्त कर दी है।
इस बीच छोटे बच्चो के लिए जलेबी रेस, गोटी चम्मच व महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ के सहायक अवर निरीक्षक हनुराम ओझा ने मंच संचालन करते हुए हेड कॉन्टेबल रमेश रोहित के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सीआईएसएफ के जवान एवं बच्चों ने गीत गा कर एवं नृत्य कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जिनके परिवार मौके पर मौजूद नहीं थे ऐसे जवान वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के माध्यम से अपने परिवार संग जुड़कर इस घड़ी को महत्वपूर्ण बनाते नजर आए। मौके पर सहायक समादेष्टा एम. सनि बिलियम, हेड कांस्टेबल उदय कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान एवं उनके परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।
191 total views, 1 views today