प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo Police Station क्षेत्र के फुसरो बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सीआईएसएफ के जवानों ने एक अवैध कोयला लदा मैक्सिमो वाहन क्रमांक-JH10Q/1044 को पीछा कर धर दबोचा। उक्त कोयला लदा वाहन सीसीएल के सुरक्षा गार्ड व होम गार्ड को चकमा देकर भाग रहा था।
तभी सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने लगभग 500 मीटर पीछा कर वाहन को फुसरो माखन भोग के समीप धर दबोचा। सीआईएसएफ को देख मेक्सिको चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। वाहन में 19 बोरा अवैध कोयला लदा था। जब्त वाहन को सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने बेरमो थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने बताया कि वह पेट्रोलिंग के दौरान रानीबाग स्थित रेलवे साइडिंग के समीप अवैध वाहन लदा मेक्सिको वाहन पकड़ा।
सीसीएल सुरक्षा गार्ड को देख कोयला चोर व वाहन चालक भाग निकले। बाद में सीआईएसएफ व अन्य अधिकारियों को फोन कर जानकारी दे रहें थे, तभी अंधेरे का लाभ उठाकर चालक वाहन में प्रवेश कर गया और सुरक्षा में तैनात सुरक्षा व होम गार्ड को चकमा देकर वाहन लेकर भाग निकला।
तभी सीआईएसएफ ने कोयला लदा वाहन का पीछा कर उसे फुसरो बाजार से धर दबोचा। उन्होंने कहा कि इस दौरान दो सुरक्षा प्रहरी कोयला वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
कोयला लदा वाहन के शीशे को किया क्षतिग्रस्त
अवैध कोयला लदा वाहन पकड़े जाने पर आक्रोशित होमगार्ड जवान विरेंद्र कुमार दास ने कोयला लदा मैक्सिमो वाहन का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि वाहन की चपेट में आने से दो सुरक्षा व होमगार्ड बाल-बाल बच गए। गुस्से में उन्होंने शीशे को छतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोयला लदा जब्त वाहन सुषमा मेमोरियल जेनरल एंड आई हॉस्पिटल के अधीन संचालित है। वाहन में उक्त हॉस्पिटल (Hospital) का नाम लिखा है। सुरक्षा पदाधिकारी यूके ने बताया कि कोयला तस्कर का मनोबल काफी बढ़ गया है। वह बेखौफ होकर कोयला चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
ऐसे नहीं उन पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर कोयला तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोयला चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। मौके पर सुरक्षा प्रभारी उमा शंकर महतो, रविंदर यादव, मानिक दिगार, भोला मिश्रा आदि मौजूद थे।
204 total views, 1 views today