क्रिसमस आपसी सौहार्द और भाईचारे का त्यौहार-महारुद्र
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर फुसरो के शास्त्री नगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार केक काटकर मनाया गया।
क्रिसमस के अवसर पर मुख्य अतिथि निर्देशक सुषमा सिंह और सचिव महा रूद्र नारायण सिंह ने कहा कि वैसे तो मुख्य रूप से ये त्यौहार ईसाई धर्म का है। इस त्यौहार को लगभग सभी धर्म के लोग मनाते हैं। ये बात और है कि इस त्यौहार को मनाये जाने के तरीके अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस आपसी सौहार्द और भाईचारे का त्यौहार है।
142 total views, 1 views today