प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में मेघदूत मार्केट फुसरो स्थित सैमसंग स्मार्ट प्लाजा मे 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार केक काटकर मनाया गया। मौके पर दुकान संचालक सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
वैसे तो मुख्य रूप से यह त्यौहार ईसाई धर्म का है। बावजूद इसके इस त्यौहार को लगभग सभी धर्म के लोग मनाते हैं। यह बात और है कि इस त्यौहार को मनाये जाने के तरीके अलग-अलग हैं। बहुत से लोग इस दिन क्रिसमस ट्री सजाकर और पिकनिक मनाकर भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।
मौके पर दुकान के प्रोपराइटर पिंटू सिंह, भाजपा नेता ओम शंकर सिंह व दिनेश सिंह के अलावा चंदन पोद्दार, सफदर खान, सुभाष महतो, रोहित विश्वकर्मा, प्रदीप यादव, राहुल कुमार, सूरज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
232 total views, 1 views today