एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मृत विश्वासी आत्मा की शांति के लिए बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के ईसाई धर्म को मानने वालों ने 2 नवंबर को सादगी पूर्वक कब्रिस्तान जाकर प्रार्थना किया। इसे लेकर जगह-जगह ईसाईयों ने कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर माथा टेका तथा आशीर्वचन लिए।
मृत विश्वासी आत्मा की शांति के लिए बोकारो जिला (Bokaro District )के हद में कथारा असनापानी मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान, बेरमो रेलवे स्टेशन तथा करगली गेट मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान, बोकारो थर्मल कार्मेल स्कूल के समीप कब्रिस्तान में ईसाई धर्म के मानने वाले सैकड़ों रहिवासियों ने सर्वप्रथम अपने पूर्वजों के कब्रों की साफ-सफाई की तथा कब्र के समीप मोमबत्ती, आदि।
अगरबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रभु यीशु से विशेष प्रार्थना किया। इस मौके पर असनापानी कब्रिस्तान में मुख्य याजक फादर माइकल लकड़ा, आदि।
सह याजक विनोद टोप्पो जबकि करगली कब्रिस्तान में मुख्य याजक विनय कीड़ों के द्वारा विशेष पाठ किया गया। कथारा के असनापानी में उनके साथ जारंगडीह, कुरपनिया, बोकारो थर्मल एवं जारंगडीह व कथारा अस्पताल के तमाम सिस्टर एवं ईसाई धर्म को मानने वाले सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
194 total views, 1 views today