एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड में जारी भीषण बिजली संकट के खिलाफ स्थानीय रहिवासियों ने 3 जुलाई को एनएच-28 कोल्ड स्टोरेज चौक सांकेतिक रूप से जाम कर दिया। इससे सड़क के चारो ओर गाड़ियों का तांता लग गया।
मौके पर बिजली उपभोक्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, ताजपुर जेई का पूतला आदि लहरा रहे थे। जाम को वाहन चालकों एवं स्थानीय रहिवासियों का भरपूर सहयोग रहा।
मौके पर संजीत कुमार तिवारी, विकास कुमार, अनचिंत कुमार, गोलू कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, राहूल कुमार, दीवाकर कुमार आदि ने समाजसेवी अनिकेत कुमार अंशु एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम आंदोलन चलाया।
यहां उपस्थित जनों ने स्थानीय जेई का पूतला फूंककर विरोध जताते हुए नियमित विधुत आपूर्ति नहीं होने पर अनिश्चितकालीन विधुत ग्रीड घेराव एवं सड़क जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की।
इस अवसर पर अनिकेत कुमार अंशु एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब एक सप्ताह से बिजली संकट के कारण लोगों के घरों में नलजल का पानी आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में पंखा नहीं चलने के कारण रहिवासी ठीक से सो नहीं पाते थे। मानसून की पहली वारिस में ही कर्बला पोखर, थाना चौक का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल गया।
मोतीपुर एनएच किनारे 11 हजार वोल्ट जर्जर तार टूट कर गिर गया। मोतीपुर विश्वकर्मा चौक, गांधी चौक समेत नगर परिषद के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण हमेशा खराब होता रहता है।
कहा गया कि कई ट्रांसफार्मर का कहीं बुश तो कहीं फ्यूज, हैंडल, एवी स्वीच आदि खराब है। शिकायत को दूर करने में जेई दिलचस्पी नहीं रखते। अगर हरेक प्रकार की गड़बड़ी सुधार कर नियमित बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
z
247 total views, 2 views today