एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीसी बोकारो के निर्देश पर सदर अस्पताल सभागार में 31 मार्च को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में योग्य दंपत्तियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीएचओ को कार्य सुलभ के लिए लैपटॉप दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो डीसी के निर्देश पर सदर अस्पताल सभागार में आयोजित आदर्श दंपत्ति सम्मेलन सह सीएचओ सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, डीपीसी मनोज कुमार महतो, डीएएम अमित कुमार सिंहा, डीडीएम कंचन कुमारी, सभी प्रखंडो के बीटीसी, सहिया दीदी आदि उपस्थित थे।
समारोह में जिले के सभी नौ प्रखंडों से योग्य दंपत्ति, जिन्होंने दो बच्चों के बाद ऑपरेशन करा लिया है एवं दो बच्चों के बीच में तीन साल का अंतर रखा, उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह में प्रत्येक प्रखंड से आएं तीन योग्य दंपतियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले दंपतियों में मुख्य रूप से जिला के हद में जरीडीह प्रखंड से रेखा कुमारी, सरिता देवी एवं जुगनी देवी, चंदनकियारी प्रखंड से सूची स्मिता एवं सरिता देवी, बेरमो प्रखंड से पूनम, छोटी देवी एवं पूजा देवी, पेटरवार प्रखंड से ममता देवी, नावाडीह प्रखंड से आशा देवी एवं गायत्री देवी तथा कसमार प्रखंड से सुनीता देवी, सरिता देवी एवं सुषमा देवी शामिल थी।
वहीं इस अवसर पर सीएचओ सामान समारोह में बेहतर कार्य करने वाले सीएचओ को प्रशस्ति पत्र एवं कार्यालय कार्य हेतु लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालो में सीएचओ लक्ष्मी कुमारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) चांपी, सीएचओ सोनी बंक आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) चांदो, सीएचओ अनुराधा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) अरजुआ, सीएचओ अजंलीना आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) चिलगड्डा, सीएचओ अनीता आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) घटियारी, सीएचओ विद्या रानी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) अदखुद्दी, सीएचओ अजीमुन निशा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) अंगवांली एवं सीएचओ चदंना कुमारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) बलरामपुर शामिल थी।
64 total views, 1 views today