जेई पहुंचे सड़क निर्माण स्थल, ढलाई के उपर और कराया तीन इंच ढलाई
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के बोदा पंचायत के ग्राम चिरो पथ में ग्रामीणों की शिकायत पर कालीकरण पीसीसी पथ निर्माण कार्य का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान द्वारा निरीक्षण कर अनियमित्ता किए जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया। पंसस खान द्वारा उक्त मामला उठाये जाने के बाद कार्य से संबंधित विभाग के जेई रेस हो गए हैं।
जेई 12 दिसंबर को कालीकरण पीसीसी निर्माण स्थल पर पहुंच कर पीसीसी सड़क ढलाई का मुआयना किया। प्राक्कलन के अनुसार पीसीसी सड़क ढलाई कम देखकर जेई ने ढलाई के उपर और ढलाई कराया। अब जेई के हस्तक्षेप के बाद ढलाई तीन इंच से बढ़ाकर करीब छः इंच करवाया गया है।
गौरतलब हो कि, उक्त कार्य के ठेकेदार द्वारा चिरो मोड़ से पुराने कालीकरण पथ में कालीकरण किया जा रहा है। कालीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा तीन इंच से कम पीसीसी ढलाई किया गया था।
निचे थ्रेसर की डस्ट डालकर, जेसीबी मशीन से मिट्टी टारकर ढलाई की गई थी। कई स्थानों पर शिर्फ जमीन पर ही ढलाई कर दिया गया था। साथ हीं योजना से संबंधित बोर्ड अबतक नहीं लगाया गया है। बिना बोर्ड लगाए ही निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में ग्रामीणों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि रोड किस विभाग से बन रहा है। ग्रामीणों को यह भी नहीं पता है कि कालीकरण सड़क बन रहा या पीसीसी सड़क बन रहा है।
186 total views, 1 views today