एनडीए मीटिंग से पहले बोले चिराग “कोई हमें दबा नहीं सकता
सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के भाजपा, लोजपा और जदयू के एक साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का एक और बयान सामने आया है। जिससे लगता है कि अब भी सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है। दरअसल बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए की बैठक से पहले चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई सोच रहा है कि हमें छोटा कर दे या दबा सके तो ये साफ है कि हमारी पार्टी के अस्तित्व को कोई मिटा नहीं सकेगा। माना जा रहा है कि उनका इशारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर था।
चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान का हवाला देकर कहा कि वे कहते हैं कि देश पहले है, उसके बाद पार्टी हैं और उसके बाद है व्यक्तिगत हित। लेकिन इस बार पार्टी हित को पहले रखा जाएगा। पार्टी हमारी मां के समान है। पार्टी के अस्तित्व को कोई मिटा नहीं सकेगा।
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर 30 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की बैठक दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुआ। बीजेपी नेताओं की मीटिंग के बाद बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ऐलान किया कि प्रदेश में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी साथ रहेगी। बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं और जे पी नड्डा, अमित शाह और बी एल संतोष के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि सीट शेयरिंग का मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इसकी घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। वहीं, एलजेपी नेता सांसद चिराग पासवान की बीजेपी के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का कार्यक्रम है।
306 total views, 1 views today