गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। एनडीए गठबंधन का बजाप्ता हिस्सा बनने के बाद मोदी के हनुमान चिराग पासवान हाजीपुर से सांसदी के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद 24 मार्च को पहली बार अपनी मां रीना पासवान के साथ हाजीपुर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार चिराग ने वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सर्किट हाउस के पास बने अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया, जहां कार्यकर्ताओं ने जेसीबी के द्वारा चिराग पासवान पर फूल बरसाए।
लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने अपने कोटे में गई तमाम सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होली बाद करने की बात कही। चिराग को हाजीपुर आने की सूचना पर भारी संख्या में कार्यकर्ता पासवान चौक स्थित आदमकद प्रतिमा के पास स्वागत करने पहुंचे थे। जहां चिराग ने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और उपस्थित तमाम समर्थकों को होली की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान एनडीए घोषित उम्मीदवार चिराग ने कहा कि हमारे पिता रामविलास पासवान ने हाजीपुर को मां का दर्जा दिया था, जिसको हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाजीपुर की वजह से उनको देश और दुनिया जानती है। हम अपने पिता और उनके सपने के बारे में बता नहीं सकते हैं। हम अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।
322 total views, 1 views today