गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में दो लोकसभा क्षेत्र है। हाजीपुर तथा वैशाली।
लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर से वर्ष 1977 में पहली बार रामविलास पासवान ने लोकसभा चुनाव लड़कर रिकार्ड मतो से जीत दर्ज की थी। एक दो मौके को छोड़कर रामविलास पासवान लगातार यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे।
पिछले लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से रामविलास पासवान के अनुज पशुपति कीमत पारस सांसद चुने गए। रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद लोजपा में चाचा भतीजा में दो फाड़ हो गया। हाजीपुर से जीतकर पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री बने। रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जमुई से सांसद है।
विगत 3 वर्षों से राजनीतिक वनवास झेल रहे दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान एनडीए की ओर से वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बीते 13 मार्च को चिराग पासवान की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जिला मुख्यालय हाजीपुर के चुनावी गलियारों में ये चर्चा तेज हो गयी, कि हाजीपुर से उनको टिकट मिल सकता है।
हाजीपुर से उनके चाचा पशुपति पारस सांसद हैं। बिहार में चिराग और उनके चाचा पशुपति पारस भी सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं से बैठक कर रहे हैं। लेकिन जानकारी मिल रही है उसके अनुसार भाजपा ने पशुपति कुमार पारस को समस्तीपुर से लड़ने का सुझाव दिया है। साथ ही भाजपा उनको राज्यसभा या किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में मनोनीत कर सकती है। चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की खबर से लोजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
238 total views, 1 views today