गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोजपा (रामविलास) गुट के अध्यक्ष व् जमुई सांसद चिराग पासवान अगला लोकसभा चुनाव अपने पिता के कर्म क्षेत्र हाजीपुर से वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की जुगत में दिख रहे हैं। इसके लिये चिराग हजीपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों का एक वर्ष से लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि, वर्तमान में हाजीपुर से चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस सांसद और केंद्रीय मंत्री है। पारस भी इधर क्षेत्र में रहिवासियों से मिल रहे हैं। एनडीए के स्थानीय नेताओं का आंकलन है कि पीएम मोदी पारस को राज्य सभा भेजेंगे और चिराग अबकी बार फिर एकीकृत लोजपा के सुप्रीमो बनेंगे।
जानकर बताते हैं कि चिराग बीते 31 मई को हाजीपुर अंचल के शुभई ग्राम में पैराओलंपिक स्वर्ण विजेता प्रमोद भगत के यहाँ आयोजित समारोह में शामिल हुए। साथ ही देसरी अंचल के कई गांवों में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लिया। चिराग का हर जगह लोजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
चिराग जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं, वही मोदी सरकार के कार्यो की प्रशंसा करते दिखे। बिहार की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के लिए नीतिश कुमार को जबाबदेह ठहराया।
207 total views, 1 views today