बीडीओ के पहल पर शिशु विकास विधालय में बाल संसद का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार एवं बोकारो डीसी व बेरमो बीडीओ मधु कुमारी के पहल पर 6 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो पश्चिमी पंचायत के संडेबाजार बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में बाल संसद का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया आरती कुमारी व संचालन पंचायत सचिव अश्विनी पांडेय ने किया।

ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम (जीपीडीपी) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के स्वावलंबन एवं विकास के अलावा बाल अधिकार, बाल श्रम, बाल मजदूरी, शिक्षा के अधिकार, पेयजल, स्वच्छता, स्वच्छ ग्राम, बागवानी, बाल मजदूरी जैसे कई गम्भीर विषयों पर विस्तार से छात्र- छात्राओं के साथ चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालिकाओं द्वारा विधालय में अतिरिक्त बालिका शौचालय, सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन, हैडवास यूनिट, कामन रूम आदि बातो को रखी गयी। वहीं छात्रों ने खेल- कूद सामग्री, साइंस लैब तथा अतिरिक्त बालक शौचालय निर्माण की जरूरत पर बल दिया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा वार्ड सदस्या मोनिस, दरोथी देवी, जल सहिया अर्चना बोस, समाज सेवी मुन्ना सिंह, रंजीत धांसी, यशोदा देवी, रूखमिणी देवी के अलावा शिशु विकास विधालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, आदि।

शतीश्वर गोप, शैयद सरफराज हुसैन, रम्भा सिंह, शशिबाला शर्मा, ममता सिन्हा, उमा वर्मन, कमलमती गुप्ता, तनुजा खातुन, निलम देवी, संजीव कुमार, पूजा कुमारी सहित कई अन्य रहिवासी तथा विद्यालय के दर्जनों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

 106 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *