प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के सीमांकन पर स्थित हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी के साइंस ज़ोन कोचिंग संस्थान में 14 नवंबर को बाल दिवस कार्यक्रम (Children’s day) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
मौके पर उपस्थित कोचिंग संस्थान के निदेशक डिलेश्वर कुमार ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए यह ज़रूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाय और उनकी देखभाल की जाय। जिससे वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के अनेक गतिविधियां और प्रतियोगिता पर विशेष दिशा – निर्देश देने की सख़्त जरूरत है, जिससे वे अच्छी मुकाम हासिल कर सके। इस अवसर पर कोचिंग संस्थान में दौड़ प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में अनिल कुमार महतो, अमन अंसारी, दीपक कुमार, संदीप कुमार, प्रियंका कुमारी और सपना कुमारी, पेंटिंग प्रतियोगिता में संगीता कुमारी, काजल कुमारी और प्रियंका कुमारी तथा क्विज़ प्रतियोगिता में आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार महतो, जमाहिर सिंह, संगीता कुमारी और काजल कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया।
सभी प्रतिभागियों को कोचिंग संस्थान के निदेशक डिलेश्वर कुमार ने शिक्षण सामग्री दे कर सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित सभी विद्यार्थियों के बीच मिठाई बांटा और बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
583 total views, 1 views today