स्वच्छता में स्वस्थ शरीर, आत्मा और उन्नतशील भारत का लक्ष्य छिपा है-प्राचार्य
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिरिया में एक अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य एस के झा की अध्यक्षता एवं वरीय शिक्षक कर्ण सिंह आर्य की अगुआई में स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई। साथ साथ आस – पास स्कूल के परिवेश की साफ सफाई स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार बच्चों की रैली चिड़िया माइंस क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी से सेल चिकित्सालय मार्ग से स्कूल की ओर वापस लौटी। जिसमें कक्षा अष्टम से दशम तक के बच्चों की बढ़-चढ़कर भागीदारी देखी गई।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्राचार्य एस के झा ने स्वच्छता का संदेश दिया। झा ने बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपने कार्य स्थल से घर, गांव, मोहल्ले एवं देश को साफ और स्वच्छ रखने का सदैव प्रयत्न करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में स्वस्थ शरीर, स्वस्थ आत्मा और स्वस्थ व उन्नतशील भारत का लक्ष्य छिपा हुआ है। अतः हमें स्वयं को स्वच्छ रखते हुए अपने आसपास को भी साफ सुथरा रखना चाहिए। यह संदेश प्रत्येक को देश के 100 नागरिकों तक पहुंचाना चाहिए।
वरीय हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने स्वच्छ भारत का अभियान को लक्ष्य बना और अधिक आगे तक ले जाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता का संदेश को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में आरके मिश्रा, सुमित सेनापति, संजू शर्मा, ललित महतो, जितेंद्र त्रिवेदी, एस के पांडेय, किशोर झा व अन्य कई उपस्थित थे। जबकि, कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में विद्यालय कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
66 total views, 1 views today