ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिले में 14 फरवरी को सरस्वती पूजा की धूम रही। इस अवसर पर जगह-जगह बड़े भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया था।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला मुख्यालय के इंदिरा कॉलोनी में जूनियर बॉयज क्लब के बच्चों द्वारा बनाई गई पंडाल रहिवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। जिसे देख कर सभी काफी आश्चर्यचकित हो रहे थे।
इस अवसर पर सबसे पहले पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता सरस्वती की पुजा अर्चना किया। साथ ही विशेष कर छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना किया। बताते चलें कि 14 फरवरी की अहले सुबह से ही श्रद्वालुओं ने हो रहे रिमझिम बारिश के बाबजूद मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना, हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। बताते चले कि पूजा स्थलों में मन्त्रोंच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सभी ने माँ से प्रार्थना की कि हम सभी बच्चे इस बार अच्छे नंबरों से पास होकर अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना में कोई कमी ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।
वहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, क्विज प्रतियोगिता सहित कई तरह का प्रोग्राम कई जगह पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मयंक कटरियार, प्रियांशु कटरियार, मयूर कटरियार, अंश कटरियार, बाहुबली, अक्षिता, अंकिता, छोटकी, सुक्खू कुमार, बिल्ला कुमार, प्रितू कुमार, चाहित कुमार, अर्पित, आलोक, डुग्गू, विशाल, इसान सहित अन्य मौजूद थे।
123 total views, 2 views today