वैक्सीन शिविर और नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो शाखा द्वारा अग्रसेन भवन फुसरो में एक सितंबर को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज एवं 12 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।
साथ ही साथ निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर स्वर्गीय राजेश अग्रवाल के पूण्यस्मृति में उनकी पत्नी आभा अग्रवाल एवं पुत्र आयुष अग्रवाल, रूपम अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया। यहां पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित किये गये।
शिविर का विधिवत उद्घाघाटन फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार नाग ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि मारवाड़ी समाज अपनी सामाजिक कार्यो में हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। कोरोना काल मे काफी बढ़ चढ़कर कार्य किया।
इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरतमंदो को बुस्टर डोज लगाया गया। साथ हीं यहां मारवाड़ी समाज द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
उक्त मौके पर फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, सम्मलेन के शाखा अध्यक्ष रामावतार कारिवाल, मंत्री सुरेश बंसल, कोषाध्यक्ष नेमीचंद गोयल, ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, विकास मित्तल, मुरारी बढालका, आनंद गोयल, श्यामलाल गोयल, भवानी अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।
234 total views, 1 views today