एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण बीते 24 मार्च 2020 से देश भर के विधालयों को बंद कर दिया गया था। कोरोना महामारी की पहली, दुसरी तथा तीसरी लहर बीच-बीच में कमजोर पड़ी, तो कक्षा पांच से उपर की कक्षाएं तो कुछ- कुछ समय के लिए खुली। लेकिन प्राइमरी की कक्षाएं इस बीच झारखंड में बिल्कुल भी नहीं खुली।
दो वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद राज्य शासन ने बोकारो जिला में प्राथमिक कक्षा वर्ग प्रथम से वर्ग पांच तक की कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी गयी। इसका इंतजार बेसब्री से न सिर्फ सैकड़ों स्कूलों के हजारों शिक्षक कर रहे थे, बल्कि स्कूली शिक्षा से विरक्त घरों में बैठे बच्चों के अभिभावक भी कर रहे थे।
इसे लेकर 7 मार्च को ज़ब प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खूला तो दो वर्षों से स्कूल खूलने का इंतजार कर रहे विधालय के शिक्षक, बच्चों के अभिभावक तथा बच्चें काफी खुश दिखे। दर्जनों अभिभावक अपने- अपने बच्चों को साथ लेकर स्कूल तक छोड़ने आए।
ऐसे में बोकारो जिला के हद में बेरमो के संडेबाजार बाजार स्थित शिशु विकास विधालय प्रबंधन ने बच्चों का स्वागत लाल गुलाब भेंट कर किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मोहम्मद असलम, नयन कुमार बनर्जी, रम्भा सिंह, शशिबाला शर्मा, ममता सिन्हा, उमा बर्मन, सैयद सरफराज हुसैन, सतीश्वर गोप, निलम देवी आदि ने उत्साह पूर्वक स्कूली बच्चों का स्वागत किया।
573 total views, 2 views today