योग करने से हमारे शारीरिक मानसीक सारे रोग दूर होते हैं-योगाचार्य
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र गाल्होवार प्रांगण स्थित विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग में 23 सितंबर को बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक अमर कुमार राणा द्वारा योग का शुभारंभ गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों से मण्डूक आसन, बज्रा सन, तड़ासन, त्रियकतड़ासन, सिद्धासन, पद्धमासन आदि आसनो तथा अनुलोम विलोम, भ्रामरी, कपाल भाती, प्राणायाम आदि करवाएं गए।
इस अवसर पर योगाचार्य अमर कुमार राणा ने कहा कि योग करने से हमारे शारीरिक, मानसीक सारे रोग दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि योग करने से बच्चे स्वस्थ रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज शर्मा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा करना फायदेमंद होता है। इसकी मदद से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। प्राचार्य के अनुसार योग करे निरोग रहे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा उक्त विद्यालय की शिक्षिका पूनम शर्मा, बबीता कुमारी, काजल कुमारी, शिक्षक धीरज शर्मा, आनंद कुमार, आरव शर्मा, अवी शर्मा, पीयूष शर्मा, सचिन महतो, पीयूष महतो, लक्की कुमार, कृष्णा कुमार, धीरज महतो, आलिया प्रवीण, सनराज कुमार, रवि कुमार, विक्की कुमार, शिवम कुमार, डोली पटेल, आदि।
आनंद कुमार, अश्विनी कुमारी, दिव्या शर्मा, रानी कुमारी, कोमल कुमारी, रूही, ललिता, काजल, आयशा, चंदन, आशीष, प्रिंस, पीयूष, संतोष, काजल, खुशी, लक्ष्यराज कुमार, मोहित, दीक्षा आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं व् ग्रामीण अभिभावकगण उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today