प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरीडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर प्रखंड के मध्य विद्यालय हेंसला में 2 जुलाई को छात्र छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण किया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
पुस्तक वितरण के अवसर पर हेंसला पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य शिफा एहसान के द्वारा परीक्षा में बेहतर करने वाले सभी बच्चो को सम्मानित किया।
जिससे बच्चों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य शिफा एहसान ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि गरीब और जरूरतमंद बच्चोंं की मदद करें, ताकि वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।
कोई भी बच्चा इन चीजों के अभाव में अपनी पढ़ाई को बीच में ना रोके। उन्होंने पंचायत के तमाम रहिवासियों से अपने अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में ही कराने की अपील की। वहीं मुखिया रामचंद्र यादव ने बच्चो को किताब का महत्व बताते हुए उसे साफ-सुथरा और सहेज कर रखने की बात बताई।
इस मौके पर समाजसेवी अमजद खान, संजय यादव, रवि कुमार, संतोष कुमार समेत काफी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं के अलावा छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
218 total views, 1 views today