प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में 26 अप्रैल को विद्यालय के बच्चों को पोर्टफोलियो अधिकार प्रदान करने के लिए मतदान किया गया। चुनाव में विद्यालय के 541 बच्चों ने प्रतिनिधित्व कर चुनाव में खड़े हेड व्याय एवं हेड गर्ल्स के लिए विधिवत मतदान किया।
बताया जाता है कि विद्यालय के हेड व्यायज के लिए छात्रों में युवराज यादव, आदित्य कुमार, सौरभ महतो, ईसान शाह, मन्टू दास, आयुष सिंह, रिसू राज दास तथा हेड गर्ल्स के लिए विधित छात्रा सुगंधा कुमारी, इच्छा पांडेय, मान्या महतो, शालू, सुहाना, वृष्टि मल्लिक, अर्पिता आईन्द व अन्य को वोटिंग किया गया।
31 total views, 31 views today