एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती दिवस पर 31 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष के समीप सीएसआर विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक जल जीवन का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत धारा प्रवाह नुक्कड़ नाटक को देख उपस्थित जन दांतों तले उंगली दबा लिए।
नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग (गोमियां) के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक जल जीवन के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को जल की महत्ता को बताया गया। साथ हीं जल को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे व्यर्थ में बर्बाद नहीं करने की अपील नाटक के माध्यम से की गयी।
नुक्कड़ नाटक के क्रम में बाल कलाकारों द्वारा हास्य परिहास रूपी भाव भंगिमा की प्रस्तुति पर उपस्थित जनों ने जहां जमकर तालियां बजायी वही ठाहके भी लगाए।
इस अवसर पर नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के नोडल शिक्षिका रश्मी जैन ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चों द्वारा मात्र 7 दिनों के अभ्यास के बाद उक्त नुक्कड़ नाटक यहां पहली बार प्रस्तुत किया गया है। इसे उन्होंने कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार के प्रयासों का प्रतिफल बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वे जल्द ही स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा के माध्यम से जगह-जगह जन जागरूकता लाने की कोशिश करेंगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक भू-राजस्व अर्जुन कुमार प्रसाद, सीएसआर नोडल अधिकारी चंदन कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, नेहरू हाई स्कूल की प्रधानध्यापिका तारामणि कच्छप, आदि।
नोडल शिक्षिका रश्मी जैन, शिक्षिका बबीता कुमारी, शिक्षक रोहन कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी राकेश कुमार, शिवजी पाठक, एन एन मिश्रा, मोहम्मद नसीम, एस के पांडेय, विक्रम कुमार, रंजना कुमारी, कुसमा देवी, समाजसेवी राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
जबकि, नुक्कड़ नाटक में नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग की जल सेना कलाकार खुशबू, रितेश, साहिल, अनी, नमन, अंश, सागर, सुहानी, ममता, माही, रिया, पवन, संध्या तथा सलोनी ने अपनी भूमिकाओं एवं भाव भंगीमाओ से नुक्कड़ नाटक को जीवंत बना दिया। नुक्कड़ नाटक से पूर्व अतिथियों तथा बाल कलाकारों ने महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
221 total views, 2 views today